संवाददाता
देहरादून, 5 जनवरी।
मंगलवार को उत्तराखंड में 254 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। जबकि 483 लोग स्वस्थ हुए। आज नौ लोगों की कोरोना से मौत हुई। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 92366 हो गई है। इनमें से 85883 लोग स्वस्थ हुए। 1544 लोगों की कोरोना से अब तक मौत हो चुकी है। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केस 3717 हैं। आज भी देहरादून में सबसे ज्यादा 90 व नैनीताल जिले में 76 लोग संक्रमित मिले।
राज्य में आज मिले संक्रमितों के जिलेवार आंकड़े…
देहरादून 90
नैनीताल 76
हरिद्वार 17
टिहरी 13
पिथौरागढ़ 12
उधमसिंह नगर 12
उत्तरकाशी 10
अल्मोड़ा 10
चंपावत 07
चमोली 04
रुद्रप्रयाग 02
बागेश्वर 01
पौड़ी 00