
के के सिंह की रिपोर्ट
मुनस्यारी ( पिथौरागढ़ ), 16 फरवरी।
पर्यटन नगरी के रूप में विख्यात मुनस्यारी प्रशासन की अनदेखी के चलते बदहाली का शिकार हो चुका है। हालत यह है कि मुख्य बाजार के दोनों तरफ पैदल मार्ग पूर्णतः क्षतिग्रस्त हो चुके हैं जिससे नगर की सुन्दरता दूषित तो हो ही रही है, साथ में पर्यटकों के साथ साथ स्कूली बच्चे और राहगीर आये दिन चोटिल हो रहे हैं।
नगर की दुर्दशा देखकर मायूस हो चुकी जनता अब प्रशासन के खिलाफ सड़कों पर उतरने का मन बना रही है। सोमवार को व्यापार मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र पांगती राज ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर समस्या से अवगत कराया और शीघ्र ही लोक निर्माण विभाग को त्वरित कार्यवाही करने की मांग की है। इसके साथ ही चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही मामले में तेजी से कार्य नहीं किया गया तो बाजार बंद करने के साथ साथ तहसील का घेराव भी किया जाएगा। उन्होंने प्रशासन को दो टूक कह दिया है कि मुनस्यारी की उपेक्षा अब और नहीं सही जाएगी और प्रशासन नहीं चेता तो उग्र आंदोलन शुरू किया जायेगा।