




उत्तरकाशी – उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जनपद के आराकोट क्षेत्र में आपदा पीड़ितों के बीच पहुँचे, जहाँ उन्होंने दो दिन पूर्व बादल फटने से हुए नुकसान का जायजा लिया व पीड़ितों से मुलाकात की। इस दौरान पीड़ितों के दुःखदर्द से रूबरू हुए हरदा खुद भी काफी दु:खी और भावुक नज़र आए। रावत वहाँ भी पहुँचे जहाँ पर पीड़ित लोग कैंप में रह रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने उनका हालचाल जाना व उनको दुखः की घड़ी में अपनी ओर से सांत्वना दी तथा अपनी तरफ से उनकी दिक्कतों को देखते हुए कुछ सहायता राशि भी दी । हरीश रावत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भी आपदा पीड़ितों की मदद के लिए आगे आने को कहा। पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने वहाँ की स्थिति का असेसमेंट कर वहाँ मौजूद जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान व देहरादून में मुख्य सचिव से वार्ता कर लोगों को जल्द से जल्द बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने का आग्रह किया। रावत ने कहा कि उन लोगों को, जिनकी फसलों को नुकसान पहुंचा है, उसका उचित दाम मिलना चाहिए ताकि वे लोग अपनी आगे की आजीविका चला सकें। इससे पहले रावत ने हनोल देवता के दर्शन किये और उनसे पहाड़ के लोगों को दैवीय आपदाओं से सुरक्षित रखने की प्रार्थना की।इस अवसर पर राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा समेत पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे .