

हरिद्वार – अपने कामों से उत्तराखंड की जनता के दिलों में खास जगह बना चुके कर्मठ आईएएस अफसर दीपक रावत को केंद्र सरकार सम्मानित करेगी। दिल्ली में होने वाले एक कार्यक्रम में 23 अगस्त को आईएएस दीपक रावत समेत उत्तराखंड के तीन अफसर सम्मानित होंगे। इन अफसरों को केंद्र सरकार की तरफ से चलाए जा रहे पोषण अभियान में बेहतरीन काम और शानदार उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया जाएगा। नेशनल न्यूट्रिशियन मिशन में हरिद्वार जिले ने शानदार प्रदर्शन किया है। यही वजह है कि मिशन में अहम योगदान देने वाले अफसरों को केंद्र सरकार ने सम्मानित करने का फैसला किया है। हरिद्वार के पूर्व डीएम और वर्तमान कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत के साथ ही डीपीओ मुकुल चौधरी और सीडीओ विनीत तोमर को भी दिल्ली में सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर के इस कार्यक्रम में पूरे देश से वरिष्ठ अफसर जुटेंगे। इस समाचार से कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत के प्रशंसकों में खुशी की लहर दौड़ गई। ज्ञात रहे कि आईएएस अधिकारी रावत की छवि एक ऐसे सख्त प्रशासक किंतु संवेदनशील इंसान की है जिसकी कार्यशैली से जहां जनता उनकी मुरीद हो जाती है वहीं कामचोर और भ्रष्ट सरकारी कार्मिक उनसे खौफ खाते हैं।