
दिलबर सिंह बिष्ट

रुद्रप्रयाग- जिले में आए दिन हो रहे नरभक्षी गुलदार के हमलों से लोगों का ख़ौफ़ बढ़ता जा रहा है। विकासखंड जखोली के अंतर्गत अभी 2 दिन पूर्व 55 वर्षीय एक व्यक्ति को गुलदार ने अपना निवाला बनाया ही था कि आज पुनः गुलदार ने इसी क्षेत्र के ग्राम- बांसी की घास लेने जंगल गई एक 35 वर्षीय महिला को अपना निवाला बना लिया।
जिला पंचायत सदस्य भारत भूषण भट्ट ने दूरभाष पर बताया कि प्रातः बांसी निवासी 35 वर्षीय श्रीमती सुधा देवी पत्नी श्री भगत सिंह घास लेने पास के जंगल गई थी कि गुलदार द्वारा सतनी निवासी मदन सिंह बिष्ट की तरह महिला पर हमला कर दिया। महिला के चीखने चिल्लाने पर करने गांव की साथ गई महिलाओं ने शोर मचा कर गुलदार को भगाया लेकिन तब तक महिला को वह अपना निवाला बना चुका था। गुलदार महिला के आधे शरीर को अपना निवाला बना कर ग्रामीणों के होहल्ला करने के बाद वहां से भाग निकला। हालांकि नरभक्षी गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग ने सतनी गांव में पिंजरा लगा रखा है, किंतु उन्हें भी अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। जिला पंचायत सदस्य भारत भूषण भट्ट ने दूरभाष पर जानकारी देते हुए बताया कि जब तक गुलदार को मारने के लिये वन विभाग शिकारियों का दल इस क्षेत्र में तैनात नहीं करता तब तक लोग मृतक महिला के शव को नहींं उठाने देंगे।