

देहरादून। प्रशासन की लापरवाही के चलते देहरादून में खनन माफिया के हौसले बुलंद हैं। हालात यहां तक खराब हो चुके हैं कि विकासनगर में अवैध खनन करने वालों ने नदी ही खोद डाली। यहां मिली खबर के अनुसार, गत दिवस कुछ लोग जेसीबी से यमुना नदी से अवैध खनन कर रहे थे। सूचना मिलने पर थाना विकासनगर पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई की। अवैध खनन पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के लिये 2 नवंबर को प्रभारी निरीक्षक विकासनगर द्वारा थाना विकासनगर पर अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीमों द्वारा चौकी बाजार व चौकी हरबर्टपुर क्षेत्र अंतर्गत यमुना नदी किनारे अवैध खनन से संबंधित संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की गई तो पुल नंबर 1 के पीछे मोर्चरी के पास यमुना नदी किनारे से ’एक जेसीबी व एक ट्रक डंपर’ तथा ढलीपुर में यमुना नदी किनारे से अवैध खनन कर रहे ’एक ट्रैक्टर ट्रॉली’ को पकड़कर उनके विरुद्ध नियमानुसार मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई कर वाहनों को सीज किया गया। अवैध खनन के संबंध में अलग से रिपोर्ट अपर जिलाधिकारी (खनन) को प्रेषित की जा रही है। छापेमारी करने वाली पुलिस टीम में प्रदीप बिष्ट, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर, गिरीश नेगी, दीपक मैथानी प्रभारी चौकी बाजार के अलावा सिपाही प्रवेंद्र कुमार, अनीश, सतीश दहिया, अमित कुमार और मनोज कुमार शामिल थे।