
नैनीताल- यहां बुधवार को हाईवे पर चूनाखान के पास रोडवेज की बस व बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार हल्दूचौड़ निवासी विवेक चोपड़ा पुत्र चंदशेखर चोपड़ा और रक्षित सनवाल पुत्र मनोहर दत्त सनवाल निवासी लालकुआं, बाइक से रामनगर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बस को ओवरटेक करने के दौरान उनकी बाइक रोडवेज बस से जा टकराई। इससे विवेक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रक्षित गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आस पास के लोगों की मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उधर, देहरादून में भी बाइक दुर्घटना में मेरठ निवासी एक युवक की मौत हो गई और उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा राजपुर रोड पर स्थित बाला सुंदरी मंदिर के निकट हुआ, जहां एक चलती बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर रपट गई। बाइक सवार मेेरठ निवासी अभय कुमार, उम्र- 19 वर्ष, की मैक्स अस्पताल में मौत हो गई, जबकि उसका साथी देहरादून निवासी आशीष, उम्र- 19 वर्ष, गंभीर रूप से घायल हो गया।