


देहरादून – मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने टीएचडीसी के निजीकरण की चर्चा को लेकर पूछे गए एक सवाल पर साफ़ साफ़ कहा है कि यह बड़ी मूर्खतापूर्ण अफवाह फैलाई जा रही है । मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि इस तरह का आरोप लगाया जाना बहुत ही बचकाना आरोप है। उन्होंने कहा कि वे समाचार पत्रों में पढ़ रहे थे कि टीएचडीसी का निजीकरण किया जा रहा है। सीएम रावत का कहना था कि ”मैं प्रदेशवासियों को कहना चाहता हूं कि आप देखते रहिए, ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है। उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि जो लोग इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं, बाद में उन्हें अपनी इस बयानबाजी पर अफसोस होगा।