

लालकुआं- पैसे के लालच में इतना नीचे गिर जाता है कि अपनी बेटी तक का सौदा करने से नहीं झिझकता। ऐसा ही एक मामला यहां सामने आया है।राजस्थान के मूल निवासी एक व्यक्ति ने लालकुआं के एक परिवार पर उसे बरगलाने के साथ ही एक लाख बीस हजार रुपये लेकर अपनी बेटी के साथ उसकी शादी कराने और बाद में पुलिस केस में फंसाने का आरोप लगाया है| उन्होंने पुलिस पर भी उक्त परिवार के दबाव में काम करने का आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की है|

रवीन्द्र पुत्र प्रताप सिंह ने शपथपत्र के माध्यम से कहा है कि धनराशि लेकर उक्त परिवार ने लड़की को अपने पास रख लिया। इस बीच उसे पता चला कि यह परिवार पूर्व में भी दो बार इसी तरह अन्य लोगों से पैसे ऐंठ चुका है| शपथपत्र में कहा गया है कि 28 जनवरी 2019 को जब वह ससुराल जा रहा था तो उनकी सास ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया|पुलिस ने उसे हिरासत में लेते हुए उसके दो मोबाइल व 10 हजार की नकदी भी जब्त कर ली, जिसे आज की तिथि तक वापस नहीं किया गया है। रवींद्र ने उच्च अधिकारियों से इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए उसे न्याय दिलाने की मांग की है|