
भगवान सिंह
टिहरी। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। गढ़वाल हो या कुमाऊं मंडल, आए दिन किसी न किसी वाहन दुर्घटना की खबर आ ही जाती है। एक और हादसा मंगलवार को टिहरी जिले में हुआ, जहां पंचायत चुनाव में नामांकन के लिये जा रहे बोलेरो वाहन के खाई में गिरने से 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये हैं । टिहरी जनपद के भिलंगना ब्लॉक के केपार्स गांव से घनसाली की तरफ जा रहा बोलेरो वाहन UK07 TC 2075 छतियारा के पास अनियंत्रित होकर लगभग 150 गहरी खाई में जा गिरा जिसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई और 6 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार इसमें सवार सभी लोग नामांकन के लिए जा रहे थे।

उक्त सूचना पर मौके पर पहूँचे पुलिस बल के द्वारा घायलों का रेक्स्यू कर अस्पताल भिजवा दिया गया है तथा शवों को मोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मृतकों के नाम बीरबल पुत्र अब्बल सिंह, उम्र करीब 40 साल, निवासी- केपार्ष, सब्बल लाल पुत्र गंगा दास, उम्र करीब 35 साल, निवासी- केपार्ष और शौकीन राणा पुत्र बच्चन सिंह, उम्र करीब 50 वर्ष, निवासी- केपार्ष बताये गये हैं जबकि
घायलों में नीरज कठैत पुत्र धनवीर सिंह, उम्र करीब 22 वर्ष, निवासी- सेम बासर(ड्राईवर) , संतोष पुत्र राजेन्द्र सिंह, उम्र 18 वर्ष, निवासी- केपार्ष, पट्टी बासर, तहसील बालगंगा, नीरज पुत्र प्रकाश, उम्र 22 वर्ष, निवासी उपरोक्त, विजयपाल पुत्र दिनेश सिंह, उम्र 17 वर्ष, निवासी उपरोक्त, प्रदीप लाल पुत्र शांतिलाल, उम्र 24, निवासी उपरोक्त तथा उमेश सिंह पुत्र नामालूम, उम्र करीब 30 वर्ष, निवासी उपरोक्त शामिल हैं।