






थराली ( चमोली )- क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के चलते हुई प्राकृतिक दुर्घटना में एक महिला और एक बालिका की मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस चौकी देवाल के अंतर्गत ग्राम उलनग्रा, तलोर, पदमल्ला ,बामन बेरा , फलदिया और ग्वीला गांव में गुरुवार देर रात्रि करीब पौने दस बजे गांवों के पीछे स्थित जंगल में बादल फटने की घटना हो गयी। इसके कारण उक्त गांवों में भारी मलबा आ जाने से जन- धन को भारी नुक़सान पहुंचा है। फल्दिया गांव के बीचों बीच बहने वाले बरसाती गधेरों में भारी मलबा आ जाने के कारण गांव में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। जगह-जगह पर सड़क ब्लॉक हो गई है। अन्य गांवों में भी मकानों एवं खेतों को काफी नुकसान पहुंचा है। जनहानि एवं पशुहानि की भी सूचना है। पुलिस प्रशासन व एसडीआरएफ द्वारा मौके पर पहुंच कू विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है तथा प्रभावित लोगों को आवश्यक राहत व सुविधा मुहैया करवाई जा रही है । गांव में रह रहे 10-12 परिवारों के लिए गांव की प्राइमरी एवं जूनियर हाईस्कूल में रहने की व्यवस्था करवाई जा रही है।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार इलाके के ग्राम फलदिया में एक महिला श्रीमती पुष्पा पत्नी रमेश राम उम्र 28 वर्ष और कुमारी ज्योति पुत्री रमेश राम उम्र 5 वर्ष की मौत होने की सूचना है। इनके अलावा गांव में 12 मकान ध्वस्त हुए हैं और 6 गायों व 1 भैंस की मौत हुई है। ग्राम बामणबेरा में 3 मकान व 9 गोशालाएं ध्वस्त गयीं हैं और 10 गायें मारी गई हैं। उधर, ग्राम उलनग्रा में भी 7 घरों, 5 पुलिया, 3 प्रतीक्षालयों और 2 मछली तालाबों के इस हादसे में पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाने की खबर है।