


पिथौरागढ़ – जनप्रतिनिधियों और लोक निर्माण विभाग की अनदेखी से मायूस जनता ने अब अपनी समस्या को स्वयं दूर करने का फैसला किया है।मुनस्यारी ब्लॉक के मदकोट गोरीपार क्षेत्र को जोड़ने वाले ध्वस्त मोटर मार्ग को खोलने में यहां के ग्रामीण खुद ही जुट गए हैं। विभाग द्वारा सड़क खोलने के लिए कुछ दिन पूर्व में मशीन लगाई गई थी, मगर आधी अधूरी सड़क खोलकर ही मशीन वापस चली गई l ग्रामीणों का कहना है कि एक तो उन्हें बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है दूसरी तरफ माँ नंदा देवी पूजन मेले की तैयारी चल रही है, ऐसे में विभाग द्वारा सड़क नहीं खोला गया तो ग्रामीणों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है l ग्रामीणों का कहना है कि जल्दी से जल्दी दो चार दिन के भीतर सड़क को सुचारु रूप से चालू करने के लिए खोला जाना चाहिए l अपनी पीड़ा बताते हुए स्थानीय नागरिक ने बताया कि यह सड़क उनके लिए किसी लाइफ लाइन से कम नहीं, इसलिए जनता चाहती है कि उनकी आवाज उच्च अधिकारियों तक हर हाल में पहुंच जाए, ताकि उनको इस परेशानी से छुटकारा मिल सके।