

श्रीनगर – लंबी जद्दोजहद के बाद भारतीय डाक विभाग की तरफ से देवप्रयाग के लिए अलग से पिनकोड नंबर जारी कर दिया गया है। टिहरी गढ़वाल और पौड़ी गढ़वाल जिलों के मध्य स्थित इस तीर्थनगरी के वाशिंदों को पिनकोड नंबर को लेकर लंबे समय से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। स्थानीय विधायक विनोद कंडारी की निरंतर कोशिशों के बाद देवप्रयाग को अब अपना अलग पिनकोड नंबर 246186 जारी कर दिया गया है। विधायक कंडारी ने बताया कि इस नये पिनकोड नंबर को उत्तराखंड डाक परिमंडल की वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है।

कंडारी ने बताया कि देवप्रयाग के लिए अब तक पौड़ी के डाकघर का पिनकोड 249301 का उपयोग होता था लेकिन पते में जिला टिहरी गढ़वाल लिखने पर वह इसे गलत बताता था। इसके कारण नगरवासियों को आधार कार्ड, पेनकार्ड व पासपोर्ट आदि बनवाने में भारी दिक्कत होती थी। मजबूरी में देवप्रयाग के नाम पर लगभग 16 किमी दूर स्थित खरसाड़ी पोस्ट आफिस का पिनकोड नंबर लिखना पड़ता था। ऐसे में आॅनलाइन आवेदन करने वाले लोगों को उनके प्रवेश पत्र आदि नहीं मिल पाते थे। देवप्रयाग के लिए अलग पिनकोड नंबर जारी करवाने के लिए विधायक विनोद कंडारी के प्रयासों की जनता के बीच बहुत सराहना की जा रही है।