देहरादून।
सोशल मीडिया व्हट्सअप पर पत्नी को तीन तलाक लिखकर भेजने वाले पति के खिलाफ बसन्त विहार पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपित के खिलाफ मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण अधिनियम) के तहत कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस के अनुसार मामले में सायमा पत्नी मौहम्मद फरमान निवासी सत्तोवाली घाटी काली मन्दिर एन्कलेव जीएमएस रोड ने शिकायत देते हुए बताया कि उसके पति मौहम्मद फरमान ने 23 अगस्त को लिखित नोटिस व मोबाईल पर व्हट्सअप के माध्यम से तीन तलाक लिखकर उसे तलाक देने की बात कही है। पुलिस मामले की जांच और कार्यवाही कर रही है।