

संवाददाता
देहरादून, 08 अप्रैल।
तीरथ सरकार द्वारा त्रिवेंद्र सरकार में जिन लोगों को दायित्वों से नवाजा था उनके दायित्व वापस लेने के बाद अब उनकी सुविधाएं भी वापस ली जा रही है। मुख्यसचिव की ओर इस आदेश जारी किया गया है कि दायित्वधारियों को दो दिन के भीतर इन सुविधाओं को लौटाना होगा।
त्रिवेंद्र सरकार के कार्यकाल में बनाये गये लगभग 120 दायित्वधारियों को तीरथ सरकार ने पैदल कर दिया है। इन दायित्वधारियों को अब तक जो भी सरकारी सुविधाएं मिल रही थीं उनको भी वापस लेने के आदेश आज शासन की ओर से जारी कर दिए गए हैं। मुख्य सचिव ओमप्रकाश की ओर जारी एक आदेश के अनुसार इन सभी दायित्वधारियों को 2 दिन के भीतर अपनी सभी सुविधाएं छोड़ने का आदेश किया है।
लगभग एक हफ्ता पूर्व इन दायित्वधारियों को पदमुक्त कर दिया गया था। हालांकि उसके बावजूद भी सरकारी गाड़ी, कार्यालय और गनर सहित कई सरकारी सुविधाएं इन दायित्वधारियों द्वारा अभी भी ली जा रही हैं। इसको लेकर शासन ने कड़ा रुख अपनाया है। हटाए गए सभी दायित्वधारियों से 2 दिन के भीतर सभी सरकारी सेवाएं खत्म करने के आदेश दिए हैं।