

आज़ का राशिफल: गुरुवार, 28 जनवरी 2021
मेष राशि –
हाल की घटनाओं से आपका मन बेचैन हो सकता है. शारीरिक और मानसिक लाभ के लिए ध्यान व योग फ़ायदेमंद साबित होंगे. उधार मांगने वाले लोगों को नज़रअन्दाज़ करें. अगर आपके मन में तनाव है तो किसी नज़दीकी रिश्तेदार या दोस्त से बात करें, इससे आपके दिल का बोझ हल्का हो जाएगा. आज के दिन अपने प्रिय से कोई तल्ख़ बात न कहें. कार्यक्षेत्र में लोगों का नेतृत्व करें, क्योंकि आपकी निष्ठा आगे बढ़ने में मददगार सिद्ध होगी. छुपे हुए दुश्मन आपके बारे में अफ़वाहें फैलाने के लिए अधीर होंगे. लंबे समय से कामकाज का दबाव आपके वैवाहिक जीवन के लिए कठिनाई खड़ा कर रहा है. लेकिन आज सारी शिकायतें दूर हो जाएंगी.
Love
आज जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ख्याल रखें. कुछ क्षेत्रों में ध्यान देने की जरूरत है. आज आपकी पार्टनरशिप में कोई बाधा आ सकती है. आज किसी गलतफहमी के चलते आपके संबंध खराब हो सकते हैं. बातचीत से पहले आत्मचिन्तन करें.
वृष राशि –
आज आप खुद को एनर्जेटिक महसूस करेंगे. इस ऊर्जा के साथ जिस काम को करेंगे वो समय पर पूरा हो जाएगा. इस राशि के डॉक्टर्स अपने अनुभव का इस्तेमाल सही दिशा में करें तो उन्हें सफलता जरूर मिलेगी. आज तरक्की के कुछ ऐसे मामले सामने आएंगे जिसमें जीवनसाथी की सलाह आपके लिए फायदेमंद रहेगी. इस राशि के जो लोग वर्किंग हैं उन्हें कोई नई जॉब का ऑफर मिल सकता हैं. लवमेट के लिए आज का दिन काफी बढ़िया रहेगा. घर से बाहर निकलते समय दही के साथ शक्कर खाकर निकलें, सारे काम पूरे होंगे.
Love
आज पति-पत्नी के बीच तालमेल बना रहेगा. लव लाइफ के लिए आज का दिन अच्छा होगा. आज आपकी लाइफ में कोई अजनबी पार्टनर आ सकती है. शुरुआती संकोच के बाद आप उससे काफी खुल जाएंगे. पार्टनर के सुख मिल सकता है.
मिथुन राशि –
आज आपसी मतभेदों को भुलाकर अपने रिश्तों को कायम रखने का दिन है. आप पाएंगे कि आज हालात समाप्ति के दौर पर हैं. यह परिस्थितियां ग्रह नक्षत्रों के अनुसार बदली हैं. अपनी सोच को सकारात्मक रखते हुए सावधानी पूर्वक निर्णय लें. घर से अलग रहने को मजबूर लोग शुरुआती परेशानी का सामना कर सकते हैं. मित्रों एवं परिजनों के साथ मनमुटाव होने की और आरोग्य बिगड़ने की संभावना है. आज का दिन मध्यम फलदायी है. प्रेम के मामले में अस्वीकृति झेले जाने की संभावना है. शैक्षणिक मोर्चे पर समयाभाव में कोई प्रोजेक्ट अधूरा रह जाने के संकेत हैं. परिजनों एवं संतान से अनबन हो सकती है.
Love
Love
दिमाग में किसी बात को लेकर ढ़ेर सारी उलझनें बनी रहेंगी. कहीं मन नहीं लगेगा इसलिए प्रेमी के साथ भी मन खुश नहीं रहेगा. बेहतर होगा एक-दूसरे की प्रॉब्लम समझने की कोशिश करें. ऑफिस की टेंशन को अपने प्रेम संबंधों पर न हावी होने दें. ताकि आपके संबंधों में मधुरता बनी रहे.
कर्क राशि –
आप आज ऊर्जा से भरपूर होंगे और कुछ असाधारण करेंगे. निवेश के लिए अच्छा दिन है, लेकिन उचित सलाह से ही निवेश करें. आपके माता-पिता की सेहत पर ज़्यादा ध्यान दिए जाने की ज़रूरत है. आपको अपने प्रिय के साथ समय बिताने की ज़रूरत है, ताकि आप दोनों एक-दूसरे को अच्छी तरह से जान व समझ सकें. वरिष्ठ सहकर्मी और रिश्तेदार मदद का हाथ बढाएंगे. आपको याद रखने की ज़रूरत है कि भगवान उसी की मदद करता है, जो ख़ुद अपनी मदद करता है.
Love
Love
सच्चे प्रेम में तोहफों का कोई मोल नहीं होता. एक गुलाब का फूल भी भावनाएं व्यक्त करने को काफी होता है. आप अपने दिल की बात उन्हें एक फूल देकर भी कह सकते हैं. हो सकता है कि सामने वाले को आपका यह सच्चा अंदाज पसंद आ जाए. सितारे कहते हैं कि आपकी लवलाइफ आज पटरी पर आ सकती है.
सिंह राशि –
आज का दिन अच्छा रहने वाला है. परिवार में माहौल खुशनुमा बना रहेगा. संतान की शिक्षा में उन्नति होने की संभावना हैं. पढाई के प्रति उनकी गम्भीरता बढ़ेगी. माता-पिता का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. इस राशि के लोग अगर किसी नये बिजनेस की शुरुआत करना चाहते है तो आज का दिन शुभ हैं. बेरोजगारो को किसी अच्छी कम्पनी से जॉब के लिए कॉल आ सकती है. लक्ष्मी जी को सफेद फूल चढ़ाएं, आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा.
Love
Love
लव लाइफ से जुड़ा फैसला ले सकते हैं. पार्टनर के साथ बहस करने से बचें. आज आपकी लव लाइफ में परेशानी आ सकती है. दोस्ती प्यार में बदल सकती है. आज के दिन शुरु हुई रिलेशनशिप लंबे समय तक चल सकती है.
कन्या राशि –
आज ज्यादा खर्च का दिन है. परिवार का वातावरण भी ज्यादा अच्छा नहीं होगा. कुटुंब के लोगों के साथ मतभेद के प्रसंग खड़े होंगे. मन में अनेक प्रकार की अनिश्चितता के कारण मानसिक बेचैनी रहेगी. आर्थिक प्रयासों में परिश्रम अधिक करना होगा तभी जाकर आय के साधनों में वृद्धि कर पाएंगे. आय जितनी होगी, खर्च भी उतना ही होगा. आय-व्यय बराबर रहेंगे. मन दुविधायुक्त रहेगा. बोलने पर संयम रखें. किसी के साथ वाद-विवाद या झगड़े में पड़ने से मामला खराब हो सकता है. गलतफहमी हो तो फौरन खुलकर बात करें, इससे बात जल्दी खत्म हो जाएगी. आरोग्य के प्रति लापरवाह न रहें. मान-प्रतिष्ठा का भंग होगा.
Love
Love
पार्टनर के साथ ज्यादा समय बिताने की कोशिश करेंगे. आज आपके एक्स्ट्रा अफेयर शुरू हो सकते हैं. किसी से आपको उपहार मिल सकता है. आज आपको कई अच्छे प्रपोजल मिल सकते हैं.
तुला राशि –
प्यार, उम्मीद, सहानुभूति, आशावादिता और निष्ठा जैसी सकारात्मक भावनाओं को अपनाने के लिए ख़ुद को प्रोत्साहित करें. एक बार ये गुण आपके अंदर रच-बस जाएँ, तो हर हालात में वे ख़ुद ही सकारात्मक तरीक़े से उभर आएंगे. आप अच्छा पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप पारंपरिक तौर पर निवेश करें. रिश्तेदारों की वजह से कुछ तनाव पैदा हो सकता है. हालात पर क़ाबू पाने के लिए अपने ऊपर नियंत्रण रखें. जल्दबाज़ी का कोई भी फ़ैसला आपको उनसे दूर कर सकता है, जो आपके दिल के क़रीब हैं. आज आप इश्क़ की चाशनी ज़िन्दगी में घुलती हुई महसूस करेंगे. अगर आपको लगता है कि आप दूसरों की मदद के बिना महत्वपूर्ण कामों को कर सकते हैं, तो आपकी सोच काफ़ी ग़लत है.
Love
Love
तुला राशि प्रेम के मामले में आज का दिन आपके लिए लकी है. एक-दूसरे के प्रति सम्मान और प्रेम में वृद्धि होने का योग है. आप अपने रिश्ते को विवाह में तब्दील करने के बारे में भी सोच सकते हैं. शाम को लॉन्ग ड्राइव पर भी जा सकते हैं.
वृश्चिक राशि –
आज का दिन सामान्य रहेगा. नया वाहन लेने की स्थिति बन रही है. आज शाम को घर में पार्टी का आयोजन कर सकते हैं. मित्रों के सहयोग से रूके हुए कार्य पूरे हो जायेंगे. इस राशि के जो लोग विवाहित हैं वो एक-दूसरे को कुछ गिफ्ट कर सकते हैं, रिश्ते मजबूत होंगे. प्रॉपर्टी डीलर्स के लिए दिन फायदेमंद है, किसी प्रापर्टी की बिक्री से काफी लाभ होगा. लवमेट की सेहत पहले से बेहतर होगी. मेडिटेशन करें, आप ऊर्जा से भरे रहेंगे.
Love
Love
वृश्चिक राशि नए प्रेम संबंधों के लिए दिन अनुकूल रहने वाला है और बहुत-सी बातें आप एक-दूसरे के साथ शेयर करने वाले हैं. अगर पुराने संबंध चले आ रहे हैं तब आपको प्रेमी में किसी तरह आकर्षण शायद ही नजर आए. आप बीच मंझधार ऎसे ही किसी को नहीं छोड़ सकते.
धनु राशि –
आज ऑफिस में किसी की बुराई करने से परेशानी होगी. कुछ लोग फालतू बातचीत में भी समय खराब कर सकते हैं. किसी और तरीके से रुकावट भी पैदा करेंगे. भविष्य को लेकर कोई आशंका आपके मन में रहेगी. परिस्थितियों से मजबूर होकर आपको कुछ बदलाव करने पड़ेंगे. अगर आप अपनी रचनात्मक प्रतिभा को सही तरीक़े से इस्तेमाल करें तो वह काफी फायदेमंद साबित होगी. यह परिवार में दबदबा बनाए रखने की अपनी आदतों को छोड़ने का वक़्त है. जिंदगी के उतार-चढ़ाव में उनके कंधे से कंधा मिलाकर साथ दें. आपका बदला हुआ बर्ताव उनके लिए खुशी का सबब साबित होगा.
Love
Love
पति-पत्नी के बीच प्यार बढ़ेगा. आज के आपको दिन भरपूर रोमांस मिलेगा. वाणी पर संयम रखें. अपने से ज्यादा उम्र वाले किसी इंसान की और आकर्षित हो सकते हैं. आज के दिन आपका साथी परेशान रहेगा. इसलिए तनाव को दूर करने के लिए बाहर घूमने जा सकते हैं.
मकर राशि –
अच्छी सेहत के लिए दूर तक पैदल घूमें. ख़र्चों में इज़ाफ़ा होगा, लेकिन साथ ही आमदनी में हुई बढ़ोत्तरी इसको संतुलित कर देगी. घर के लोग आपके ख़र्चीले स्वभाव की आलोचना करेंगे. आपको भविष्य के लिए पैसे जमा करने चाहिए, नहीं तो आगे आप मुश्किल में पड़ सकते हैं. आज हो सकता है कि पहली नज़र में ही आपको कोई पसंद कर ले. चीज़ें कार्यक्षेत्र में बेहतर नज़र आती हैं. पूरे दिन आपका मिज़ाज बढ़िया रहेगा. आपको ऐसी जगहों से महत्वपूर्ण बुलावा आएगा, जहाँ से आपने इसकी कभी कल्पना भी न की हो.
Love
Love
आज की शाम पार्टनर के साथ बाहर बिताएंगे. किसी दोस्त से संबंध मजबूत हो सकते हैं. आज आपका सहयोगी की ओर आकर्षण बढ़ेगा. कुछ लोग प्यार को शादी में बदलने का मन बना सकते हैं. पति-पत्नी के लिए आज का दिन ठीक होगा.
कुंभ राशि –
आज किस्मत आपके साथ रहेगी. आज आप खुद से काम करने पर विचार करेंगे तो फायदा होगा. ऑफिस में दिन अच्छा बीतेगा, नए दोस्त बनेंगे. इस राशि के वकीलों के लिए आज का दिन बेहतरीन रहेगा, आपको किसी पुराने केस में जीत हासिल होगी. साथ ही नए केस मिलने की संभावना हैं. माता-पिता के साथ मंदिर में दर्शन करने जाएं, आपकी मनोकामना पूरी होगी.
Love
Love
कुछ बातों को लेकर प्रेमी तूल दे सकता है और रवैये में जिदपन हो सकता है. पूरे वजन के साथ अपनी बात कहने में आप संकोच कर सकते हैं. अगर सामने से कोई बात कहने में आप झिझकते हैं तब आप मेसेज के द्वारा अपना पक्ष रखें क्योंकि बातों का क्लियर होना जरूरी है.
मीन राशि –
आज का दिन घटनाओं से भरा रहेगा ,स्थितियां आपके सामने किसी पुरानी अवांच्छित बात को फिर से लाकर खड़ी कर सकती हैं, जिससे आप बचना चाहते थे. हर समस्या का समाधान अब आपको साफ दिखने लगेगा. अगर आप अपना नजरिया आस-पास के ऐसे लोगों को बताएँ जो महत्वपूर्ण निर्णय लेते हों, तो आपको लाभ होगा. साथ ही आपको काम के प्रति अपने समर्पण और निष्ठा के लिए शाबाशी भी मिलने की संभावना है. दोस्तों के साथ किसी सामाजिक कार्यक्रम में भी शामिल हो सकते हैं. रूका हुआ धन मिलने के योग बन रहे हैं, कोई शुभ समाचार भी मिल सकता है.
Love
Love
मीन राशि जितनी आवश्यकता है उतना ही बोलें, चीजों को बढ़ा-चढ़ाकर ना बोलें. प्रेम संबंधों को लेकर प्रेमी को आश्वासन दिलाएं, उसका विश्वास जीतने की कोशिश करें. हो सकता है आप दोनों अपने संबंधों को लेकर असुरक्षित महसूस करें. ऐसे में बेहतर होगा कि एक-दूसरे पर और अपने प्रेम पर विश्वास रखें.