संवाददाता
देहरादून, 10 जनवरी।
उत्तराखंड में रविवार को 223 नए कोरोना संक्रमित के मामले मिले हैं। 303 लोग स्वस्थ हुए। वहीं, पांच लोगों की कोरोना से मौत हुई। प्रदेश में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 93621 हो गई है। इनमें से 87673 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 1573 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। वर्तमान में कोरोना के कुल एक्टिव केस 3130 हैं। रविवार को भी देहरादून में सर्वाधिक 82 संक्रमित मिले।
आज अल्मोड़ा में 48 ,बागेश्वर में 02,चमोली में 05 ,चम्पाव में 00 देहरादून में 82 हरिद्वार में 23, नैनीताल में 25, पौड़ी गढ़वाल में 09, पिथौरागढ में 03 , रूद्रप्रयाग में 01, टिहरी गढ़वाल में 04, ऊधमसिंहनगर में 20,उत्तरकाशी में 01 नए कोरोना पॉजिटिव मिले।
10 जनवरी शाम 6:00 बजे के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक अब तक जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या इस तरह है-
1.अल्मोड़ा –3191
2.बागेश्वर –1522
3.चमोली –3425
4.चंपावत-1790
5.देहरादून-28204
6.हरिद्वार-13660
7.नैनीताल-11966
8.पौड़ी गढ़वाल-5098
9.पिथौरागढ़-3302
10.रुद्रप्रयाग –2240
11.टिहरी गढ़वाल-4183
12.उधमसिंह नगर –11285
13.उत्तरकाशी –3755