संवाददाता
देहरादून, 12 जनवरी।
उत्तराखंड में कोरोना से होने वाली मौत के आंकड़ों में फिर से बढ़ोत्तरी दिखी। आज संक्रमण के कारण 11 मरीजों की मौत हुई है। मंगलवार को 11 लोगों की कोरोना से मौत हुई। प्रदेश में आज 184 नए कोरोना संक्रमित मिले। वहीं, 276 लोग स्वस्थ हुए। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 93961 हो गई है। इनमें से 88472 लोग स्वस्थ हुए। कोरोना से अब तक 1589 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केस 2643 हैं। आज फिर देहरादून में सर्वाधिक 89 संक्रमित मिले। नैनीताल में 43 लोग संक्रमित पाए गए।
देहरादून 89
नैनीताल 43
हरिद्वार 18
उधमसिंह नगर 09
पौड़ी 06
उत्तरकाशी 04
अलमोड़ा 04
टिहरी 03
बागेश्वर 02
रुद्रप्रयाग 02
चमोली 02
चंपावत 01
पिथौरागढ़ 01