

प्रतीकात्मक फोटो
संंवाददाता
देहरादून, 23 मार्च।
होली के मौके पर किसी भी संभावित अप्रिय घटना को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। प्रशासन ने होली में दो दिनों के लिए जनपद में लाईसेंसी शस्त्रों की सभी दुकानों को बंद रखने का निर्णय लिया है।
जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि आगामी रविवार 28 मार्च को होलिका-दहन एवं सोमवार 29 मार्च को होली-पर्व के अवसर पर कानून व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद के समस्त अस्त्र-शस्त्र विक्रेताओं की दुकानें 28 व 29 मार्च को पूर्णतः बन्द रहेंगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि उक्त अवधि में यदि किसी अस्त्र-शस्त्र विक्रेताओं की दुकान खुली पाई जाती है तो उसके खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी, जिसका पूर्ण दायित्व सम्बन्धित व्यावसायिक शस्त्र लाईसेंसधारक का होगा।