

संवाददाता
देहरादून, 03 अप्रैल।
शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रलय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटों में कोरोना के 89129 नए मामले सामने आए। इससे देश में कुल संक्रमितों की कुल संख्या 12,392,260 हो गई।
आंकड़ों के अनुसार, इससे ज्यादा 20 सितंबर 2020 को एक दिन में संक्रमण के 92605 नए मामले सामने आए थे। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रलय की ओर से शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 714 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 164110 हो गई। इससे पहले 21 अक्टूबर को 24 घंटे में संक्रमण से मौत के 717 मामले सामने आए थे। आंकड़ों के अनुसार, देश में लगातार 24वें दिन नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई। साथ ही उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़कर 6,58,909 हो गई है। देश में अभी तक कुल 1,15,69,241 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
वहीं उत्तराखण्ड में भी कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ने से सोशल मीडिया में लॉकडाउन की अफवाह उड़ने लगी तो सरकार की ओर से स्पष्ट किया कि प्रदेश में किसी तरह का लॉकडाउन नहीं है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश में लॉकडाउन को लेकर अफवाह फैलने लगी थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। कोविड-19 की रोकथाम को लेकर जारी नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना करने के साथ मुकदमा भी दर्ज होगा।
मुख्य सचिव ओम प्रकाश के मुताबिक, जो लोग नियमों का जानबूझकर उल्लंघन करते दिखेगे, उन पर कोविड महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज होगा। प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।