

संवाददाता
देहरादून, 31 मार्च।
उत्तराखण्ड में कोविड संक्रमण का कहर जारी है। आज प्रदेश में 293 केस सामने आए है। जबकि 4 संक्रमितों की मौत हुई है। वहीं आज 118 मरीज ठीक भी हुए है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 100411तक पहुंच गया है। अब तक प्रदेश में 95330 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए जबकि अभी भी उत्तराखंड में 1863 एक्टिव केस हैं।
जिलेवार यह रही संक्रमितों की संख्या
देहरादून 171
हरिद्वार 70
पौड़ी 07
उतरकाशी 01
टिहरी 02
बागेश्वर 01
नैनीताल 21
अलमोड़ा 00
पिथौरागढ़ 02
उधमसिंह नगर 16
रुद्रप्रयाग 00
चंपावत 00
चमोली 02