संवाददाता
भवाली, 12 जनवरी।
बेतालघाट ब्लॉक में जिला अध्यक्ष सतीश नैनवाल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की न्याय पंचायत बूथ कमेटी स्तर की बैठक में बूथ कमेटी का गठन किया गया। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष वीरेन्द्र भंडारी ने की। बूथों का गठन करते हुए जिला अध्यक्ष सतीश नैनवाल व पूर्व विधायक नैनीताल सरिता आर्या ने सभी कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए पार्टी की मजबूती के लिए एकजुट होकर काम करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार उत्तराखंड में पूरी तरह फेल है। दूर दूर तक विकास दिखाई नहीं दे रहा है। कांग्रेस कार्यकाल में स्वीकृत कार्यों को आज अपना बताकर क्षेत्र की भोली भाली जनता को भाजपा ठगने का कार्य कर रही है।
बैठक में pcc सचिव खष्टी बिष्ट, हेम आर्या, जंग बहादुर मेहरा, नवीन पंत, ब्लॉक अध्यक्ष चंपा बोरा, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।