संवाददाता
देहरादून, 6 जनवरी। कोरोना संक्रमण से जंग जीतकर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत वापस देहरादून लौट आये हैं। यहां जीटीसी हेलीपेड पर मंत्री मदन कौशिक, मंत्री धनसिंह रावत व मेयर सुनील उनियाल गामा दोपहर के समय सीएम की अगुवाई करने पहुंचे। सीएम के सकुशल लौटने पर कार्यकर्ताओं ने नारे भी लगाए लेकिन सीएम ने सभी को समझाते हुए शांत कराया। जिसके बाद सीएम सीधे आवास की ओर चले गए। विदित हो कि एम्स से डिस्चार्ज होने के बाद सीएम दिल्ली में ही होम आइसोलेट रह चुके थे और आज वहां से वापस उत्तराखण्ड लौटे हैं।