Home उत्तराखंड निरस्त: ‘चार साल बेमिसाल’ पर विधानसभावार नहीं होंगे कार्यक्रम, आदेश जारी उत्तराखंड निरस्त: ‘चार साल बेमिसाल’ पर विधानसभावार नहीं होंगे कार्यक्रम, आदेश जारी By admin - March 13, 2021 170 0 देहरादून, 13 मार्च। उत्तराखंड में भाजपा सरकार के चार साल पूरे होने पर 18 मार्च को प्रदेश भर में विधानसभा वार प्रस्तावित कार्यक्रमों को निरस्त किए जाने का आदेश मुख्य सचिव ओमप्रकाश की ओर से जारी किया गया है।