देहरादून, 22 दिसंबर।
क्रिसमस और नव वर्ष में पार्टी करने का प्रोग्राम बनाने वालों को प्रशासन ने बड़ा झटका दिया है। नये साल पर जश्न मनाने के लिए उत्तराखण्ड आने वाले पर्यटकों या स्थानीय लोगों के लिए यह आदेश मूड खराब करने वाला हो सकता है। नव वर्ष के अवसर पर जनपद के सभी होटलों, बार रेस्टोरेंट व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सामूहिक पार्टी व कार्यक्रम के आयोजन पर प्रशासन ने पाबंदी लगा दी है।
साथ ही सख्त चेतावनी दी गई है कि अगर किसी ने इसका उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही और महामारी एक्ट के तहत भारतीय दंड संहिता के अधिनियम सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा। जिला अधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने इसके आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया है कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए यह सुरक्षात्मक उपाय अपनाना बेहद जरूरी है।