

संवाददाता
देहरादून, 27 फरवरी।
सीटू से संबद्ध उत्तराखंड आशा स्वास्थ्य कार्यकत्री यूनियन की जिला कमेटी देहरादून ने आशा कार्यकत्रियों की समस्याओं को लेकर शुक्रवार को प्रातः 10:30 बजे से स्वास्थ्य महानिदेशालय में जोरदार प्रदर्शन किया। आशा कार्यकत्रियां एकत्र होकर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर महानिदेशक कार्यालय आईटी पार्क डांडा लखौड पर पहुंची और प्रदर्शन कर अपना मांग पत्र महानिदेशक को दिया और वार्ता की। इस अवसर पर स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. उप्रेती को आशाओं के प्रतिनिधि मंडल ने मांगों के सम्बंध में बताया कि तीन वर्षों से आशाओं के मानदेय में बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा करोना वरियर्स को 11000 रु सम्मान राशि दी रही है किंतु आशाओं को यह सम्मान राशि नहीं दी जा रही है। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि अल्मोड़ा में मुख्यमंत्री द्वारा आशाओ को 18000 रु मासिक मानदेय देने की घोषणा की गई थी जिसका शासनादेश जारी किया जाए। आशाओं को स्वास्थ्य कर्मचारी घोषित किया जाए। सभी आशा वर्करों को स्वास्थ्य बीमा कराया जाए। कीड़े मारने की दवाई का वितरण करने का मानदेय 200 रु प्रति दिन दिया जाना चाहिए। आशा वर्कर्स की मृत्यु के पश्चात उसके परिजनों को 15 लाख रु मुआवजा दिया जाना चाहिए तथा व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जाए ।
इस अवसर पर सीटू के जिला महामंत्री लेखराज , रविन्द्र नौडियाल , यूनियन की प्रान्तीय अध्यक्ष शिवा दुबे , सुनीता चौहान , कलावती चंदोला , नीरज यादव , अनित अग्रवाल , लोकेश , मीनाक्षी, नीरा कंडारी , आशा चौधरी , धर्मिष्ठा , बबिता शर्मा , निर्मला , सरिता नौटियाल , सीमा शर्मा , सुनीता पाल , पूजा शर्मा , ममता , मीना , रेखा पैन्यूली , सन्तोष , उत्तरा , निर्मल थापा , कांता लेखवार , पुष्पा खंडूरी , मीना कला , जयमाला , प्रमिला राणा , आशा देवी , निर्मल जोशी , मंजू , रजनी, पिंकी सोलंकी , साक्षी , सीमा , सोनिया , कीर्ति , सरोज , मनप्रीत कौर , वंदना , रतना , सरिता , गीता राणा , पूनम थपलियाल आदि सैकड़ों की संख्या में आशा वर्कर्स शामिल थीं।
इस अवसर पर महानिदेशक ने सभी मांगों पर कार्यवाही का आश्वाशन दिया । वार्ता से पूर्व सभी आशाएं कार्यालय के सामने आकर प्रदर्शन करने लगीं। प्रदर्शन के दौरान पुलिस से भी नोंकझोक हुई ।
इस अवसर पर सीटू के जिला महामंत्री लेखराज , सीटू के कोषाध्यक्ष रविन्द्र नौडियाल , आशा यूनियन की प्रान्तीय अध्यक्ष शिवा दुबे , जिला अध्यक्ष सुनीता चौहान ने धरना दे रही आशाओं को सम्बोधित किया ।
इस अवसर पर आशा यूनियन की प्रान्तीय अध्यक्ष ने कहा कि यदि कार्यवाही नहीं होती है तो आठ मार्च अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर वे सचिवालय घेराव करेंगी। इस पर उपस्थित सभी आशाओं ने गर्मजोशी से इस कार्यवाही का स्वागत किया और कहा कि बड़ी संख्या में 8 मार्च को प्रदर्शन करेंगी ।