देहरादून, 26 दिसंबर।
राजपुर रोड में अवैध अतिक्रमण पर पुलिस कप्तान डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने सख्ती दिखाई तो आज राजपुर पुलिस ने फुटपाथ पर अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया।
क्षेत्राधिकारी डालनवाला के निर्देशन में मसूरी डायवर्जन से ओल्ड मसूरी रोड, मसूरी रोड पर अवैध अतिक्रमण एवं फुटपाथ से अतिक्रमण कराया गया। कार्रवाई के दौरान 10 लोगों के विरुद्ध के अंतर्गत चालान किया गया। इसके साथ ही पुलिस ने अतिक्रमण करने वालों को हिदायत दी है कि भविष्य में फुटपाथ पर किसी प्रकार का कोई अतिक्रमण ना किया जाए।