शिकंजा: लाखों रुपए की चरस के साथ एक गिरफ्तार

अल्मोड़ा। जनपद में पुलिस का नशा तस्करों के खिलाफ अभियान जारी है। एसओजी व थाना भतरौजखान टीम ने डेढ़ लाख से अधिक कीमत की चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। एसएसपी देवेन्द्र पींचा द्वारा नशे के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाकर जनपद की पुलिस को नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। रविवार 12 जनवरी को थानाध्यक्ष भतरौंजखान सुशील कुमार व एसओजी प्रभारी भुवन जोशी के नेतृत्व में भतरौजखान पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान चौड़ी घट्टी तिराहे पर देवेन्द्र (50 वर्ष) पुत्र स्व मोहन, निवासी तोल्यो भौनखाल, भतरौंजखान अल्मोड़ा के कब्जे से 840 ग्राम चरस बरामद हुई। चरस बरामद होने पर आरोपी को गिरफ्तार करते हुए थाना भतरौजखान में धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है। बरामद चरस की कीमत एक लाख अड़सठ हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष भतरौजखान सुशील कुमार, एएसआई धर्मेन्द्र कुमार, एएसआई मोहन चन्द्रा, हेड कांस्टेबल श्रवण सैनी, नारायण सिंह, अवधेश कुमार, कांस्टेबल परवेज खान शामिल रहे।
