शिकंजा: सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगने वाले अंतरराज्यीय गैंग का भंडाफोड़

Spread the love

 

कोटद्वार पुलिस ने दिल्ली से दबोचा गैंग लीडर

कोटद्वार। सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर 30.7 लाख रुपए की ठगी करने वाले इनामी गैंग लीडर को पौड़ी पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस के मुताबिक, कोटद्वार निवासी मयंक नेगी ने कोतवाली कोटद्वार में दिए शिकायती पत्र में बताया कि दिल्ली निवासी सतीश कुमार और राजकुमार बैनर्जी उर्फ सुब्रुतो ने वादी को ईस्टर्न रेलवे में जीआरओपीसी –सी की नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करके फर्जी नियुक्ति पत्र तथा इस्टर्न रेलवे का आई कार्ड देकर उससे 30,70,550 (तीस लाख सत्तर हजार पांच सौ पचास रुपये ठग लिए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा धोखाधड़ी की घटना को गम्भीरता से लेते हुए अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। इस पर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा था, लेकिन अभियुक्त शातिर किस्म के होने के चलते लगातार अपने ठिकाने बदल कर गिरफ्तारी से बच रहे थे। इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी पर पांच हजार रुपए का ईनाम घोषित किया गया था। कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा विभिन्न प्रदेशों में दबिश देने के बाद उपरोक्त वारदात में संलिप्त एक अभियुक्त सतीश कुमार को शनिवार की देर सायं को दबिश देकर वजीराबाद, दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में सतीश कुमार ने बताया कि वह और उसके साथियों द्वारा देश के विभिन्न प्रांतों के बेरोजगार युवाओं को अपने झांसे में लेकर सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर उनसे मोटी रकम वसूल की जाती है और फर्जी नियुक्ति पत्र दिए जाते हैं। जांच पड़ताल में आरोपियों का पश्चिम बंगाल में भी संम्पर्क होना पाया गया है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटायी जा रही‌ है।

ये भी पढ़ें:   शिकंजा: पांच लाख की अफीम के साथ पुलिस के हत्थे चढ़े जीजा-साला

Parvatanchal

error: कॉपी नहीं शेयर कीजिए!