प्रतिभा: वेटलिफ्टिंग में पौड़ी गढ़वाल की महिला खिलाड़ियों का रहा जलवा, दून ने भी भरा दम
रुद्रपुर। मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में उत्तराखंड राज्य ओलंपिक खेल के पांचवें दिन महिला वर्ग की वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता हुई l मंगलवार को खेले गए मैच के दौरान विभिन्न जिलों से आई महिला खिलाड़ियों ने वेट लिफ्टिंग में दमदार प्रदर्शन से दर्शकों का ध्यान अपनी ओर केंद्रित किया l वेटलिफ्टिंग की फ्लोर कैटेगरी में शानदार प्रदर्शन करते हुए पौड़ी की चारु रावत ने प्रथम स्थान हासिल कर जीत का खिताब अपने नाम किया और पौड़ी की यशस्विता द्वितीय स्थान देहरादून की समृद्धि और आराध्या ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान हासिल किया l वहीं वाल्टिंग कैटेगरी में अपनी ताकत का लोहा मनवाते हुए पौड़ी की यशस्विता ने प्रथम स्थान, पौड़ी की चारु रावत ने द्वितीय स्थान और देहरादून की इशा नेगी ने तृतीय स्थान हासिल किया l वहीं वेटलिफ्टिंग के बैलेंसिंग बीम की प्रतियोगिता में महिला खिलाड़ियों ने जबरदस्त खेल दिखाया। इसमें पौड़ी की चारु रावत ने प्रथम स्थान देहरादून की इशा नेगी और पौड़ी की यशस्विता ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान और देहरादून की अवनी ने तृतीय स्थान हासिल कर जीत दर्ज की।