शाबाश: जागरूक नागरिक प्रदीप सिंह भंडारी ने बचाई काकड़ के शावक की जान

शाबाश: जागरूक नागरिक प्रदीप सिंह भंडारी ने बचाई काकड़ के शावक की जान
Spread the love

 

हमलावर कुत्तों के हमले से छुड़ा कर सौंपा वन विभाग को

देहरादून। यहां झड़ीपानी क्षेत्र में एक काकड़ का शावक बिछड़ने के बाद सड़क पर आ गया, जिसे देखकर कुत्ते उस पर झपट पड़े। हमले से बचने के लिए वह रोड से झाड़ी में कूद गया, जिस कारण घायल हो गया। उसी दौरान स्थानीय निवासी प्रदीप सिंह भंडारी वहां पहुंच गए। उन्होंने उसे कुत्तों से बचाया और अपने घर लाकर कमरे में बंद कर दिया। वन विभाग को सूचना देने के बाद टीम मौके पर पहुंची और काकड़ के शावक को अपने साथ ले गई। स्थानीय निवासी प्रदीप सिंह भंडारी ने बताया कि वह सुबह जब घूमने जा रहे थे तो रोड पर एक काकड़ का शावक घायल अवस्था में मिला। कुत्ते उस पर झपट रहे थे। जब उन्होंने उसे पकड़ने की कोशिश की तो वह खाई कूदकर झाड़ियों में छिप गया। उन्होंने किसी तरह से कुत्तों को भगाया और अन्य लोगों की मदद से उसे झाड़ी से निकालकर अपने घर ले आए। सूचना पर वन बीट अधिकारी मनवीर सिंह पंवार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और काकड़ के शावक को अपने साथ ले गए। मनवीर सिंह पंवार ने बताया कि वन विभाग कार्यालय में उसका उपचार चल रहा है। ठीक होने पर उसे मालसी जू भेज दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:   आतंक: बंदरों के उत्पात से परेशान हैं कोटद्वार के लोग, विरोध में किया तहसील पर प्रदर्शन

Parvatanchal

error: कॉपी नहीं शेयर कीजिए!