शुभ प्रभात: जानिए, क्या कहते हैं आज आपके भाग्य के सितारे

शुभ प्रभात: जानिए, क्या कहते हैं आज आपके भाग्य के सितारे
Spread the love

 

 

आज़ का राशिफल: मंगलवार, 26 मार्च 2024

मेष:
इस समय आपका विशेष प्रयास अपने लक्ष्य को हासिल करने तथा आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने में रहेगा। आप फालतू की गतिविधियों से ध्यान हटाकर अपने कार्यों पर केंद्रित रखें। किसी पारिवारिक सदस्य के विवाह से संबंधित रिश्ता भी आ सकता है। जल्दबाजी में कोई भी फैसला ना लें। भाई-बहनों के साथ रिश्तों में मिठास रखने में आपका योगदान जरूरी है। ज्यादा रोक-टोक की वजह से बच्चों के मनोबल में कमी आ सकती है। इसलिए बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से उनके साथ व्यवहार करें। व्यापारिक व्यवस्था अच्छी रहेगी। साझेदारी के बिजनेस में कोई भी फैसला लेना फायदेमंद रहेगा। इस समय इंपोर्ट-एक्सपोर्ट संबंधी बिजनेस में बड़ा नुकसान होने की आशंका है। असमंजस की स्थिति में किसी अनुभवी से सलाह लें। घर का माहौल सुखद व खुशनुमा बना रहेगा। किसी विपरीत लिंगी व्यक्ति से मेल-मुलाकात आपकी छवि को खराब कर सकती है। खान-पान और दिनचर्या के प्रति संतुलन रखना आपको स्वस्थ एवं ऊर्जावान बनाकर रखेगा। कुछ समय व्यायाम और योगा में भी अवश्य व्यतीत करें।

वृष:
सामाजिक तथा पारिवारिक गतिविधियों में आप का रुतबा रहेगा। मीडिया और इंटरनेट के जरिये कोई महत्वपूर्ण सूचना मिलेगी, जिस पर ध्यान देना आपके लिए लाभप्रद रहेगा। इस बेहतरीन समय का उचित उपयोग करें। कोई सरकारी मामला उलझ सकता है। किसी भी मुद्दे पर बातचीत करते समय उचित शब्दों का चयन करें, अन्यथा वाद-विवाद की स्थिति बन सकती है। आर्थिक परिप्रेक्ष्य में कोई खास सकारात्मक परिणाम नहीं मिलेंगे। किसी व्यावसायिक लक्ष्य को हासिल करने में आप सक्षम रहेंगे। जल्दी ही मनचाहे ऑर्डर मिलेंगे। साझेदारी के लिए यह समय अनुकूल नहीं है। इस तरह की योजनाएं अभी भविष्य के लिए टाल दें। ऑफिस में शांतिपूर्ण माहौल रहेगा। किसी सदस्य के विवाह संबंधी उचित रिश्ता आ सकता है। प्रेम विवाह के लिए प्रयासरत लोगों को भी पारिवारिक स्वीकृति मिल सकती है। स्वास्थ्य कुछ नरम रहेगा। परंतु थोड़ी सी सावधानी और व्यवस्थित दिनचर्या आपको स्वस्थ और ऊर्जावान रखेगी।

 

मिथुन:
घर में उचित व्यवस्था बनाए रखने की कोशिश कामयाब रहेगी। जिसकी वजह से सभी पारिवारिक सदस्य अपने व्यक्तिगत कार्यों पर ध्यान दे पाएंगे। विद्यार्थियों का उच्च अध्ययन व अनुसंधान में उचित परिणाम हासिल होंगे तथा जीवन बहुत ही सहज व सरल प्रतीत होगा। घर में अनचाहे लोगों के आगमन से ना खुश रहेंगे। आर्थिक स्थितियों में कुछ उठापटक रहने से परेशान रहेंगे। आसपास के माहौल में भी नकारात्मक ऊर्जा महसूस हो सकती है। आध्यात्मिक गतिविधियों में बहुत अधिक रुझान आने की वजह से व्यक्तिगत कार्य समय पर पूरे नहीं हो पाएंगे। आज बिजनेस में बहुत व्यस्तता रहेगी। परंतु आपकी मेहनत के परिणाम भी बहुत ही उत्तम प्राप्त होंगे। दिन के दूसरे पक्ष में व्यापार संबंधी कोई दिक्कत आ सकती है परंतु आप अपनी सूझबूझ द्वारा उसे हल करने में सक्षम रहेंगे। मित्रों के साथ आपसी व्यवहार में किसी प्रकार की गलतफहमी की वजह से नोकझोंक हो सकती है। गुस्से की बजाय शांतिपूर्ण तरीके से समस्याओं को सुलझाएं। गलत खानपान की वजह से छाती में भारीपन महसूस हो सकता है। अपनी दिनचर्या संयमित बनाकर रखें।

ये भी पढ़ें:   शुभ प्रभात: जानिए, क्या कहते हैं आज़ आपके भाग्य के सितारे

 

कर्क:
इस समय कुछ विपरीत परिस्थितियां सामने आएंगी, परंतु आपका आत्मविश्वास आपको उनसे जूझने की क्षमता भी प्रदान करेगा। आपके द्वारा किए गए प्रयासों का उचित परिणाम मिलेगा। मित्रों अथवा संबंधियों के साथ मेल-मुलाकात के भी अवसर बनेंगे। वरिष्ठ तथा सम्मानित व्यक्तियों के मान-सम्मान में किसी भी तरह की अवहेलना ना करें। कोई पैतृक मसला भी उठ सकता है। व्यर्थ की गतिविधियों में रुपया-पैसा नष्ट ना करें। गुस्सा और जल्दबाजी आपके लिए नुकसानदायक रहेगा। कारोबारी मामलों में आपके द्वारा लिए गए निर्णय बेहतरीन साबित होंगे और तरक्की के अवसर मिलेंगे। नौकरी में इस बात का ध्यान रखें कि किसी अधीनस्थ कर्मचारी की वजह से आप किसी मुसीबत में भी पड़ सकते हैं। घर का वातावरण सुखद और खुशनुमा बना रहेगा। प्रेम संबंधों को विवाह के लिए पारिवारिक स्वीकृति लेने का उचित समय है। अपनी सामर्थ्य से अधिक कार्यभार ना लें। सिर दर्द और थकान जैसी परेशानी से राहत पाने के लिए तनाव जैसी स्थिति से दूर रहें। मेडिटेशन अवश्य करें।

 

सिंह:
आज कई तरह की गतिविधियां बनी रहेंगी, उनको सुचारू रूप से व्यवस्थित करने से आपको अवश्य ही सफलता मिलेगी। किसी सराहनीय कार्य की वजह से समाज में मान-सम्मान भी मिलेगा। युवा वर्ग बहुत समय से अपने करियर संबंधित चल रहे प्रयासों का परिणाम मिलने वाला है। अपने व्यक्तिगत मामलों में उलझ कर अन्य कार्य अधूरे भी रह सकते हैं। ज्यादा डिसिप्लिन बनाना भी कभी-कभी दूसरों के लिए समस्या का कारण बन जाता है। वक्त के अनुसार अपनी लाइफ स्टाइल में भी परिवर्तन लाना जरूरी है। कार्यक्षेत्र में कोई नए आर्डर या अनुबंध मिलने से व्यस्तता रहेगी। वित्तीय मामलों में भी प्रगति होगी। नौकरीपेशा लोगों को अपने प्रोजेक्ट में राहत मिलेगी। साथ ही कोई परिवर्तन संबंधी स्थिति भी बन रही है। अविवाहित व्यक्तियों के लिए भी कोई अच्छा रिश्ता आने से परिवार में खुशनुमा माहौल रहेगा। प्रेम संबंधों में निकटता बढ़ेगी। खांसी, जुकाम जैसी समस्या रहेगी। ज्यादा पोलूशन और मौसम के बदलाव से अपना बचाव रखना जरूरी है।

कन्या:
अनुभवी तथा प्रभावशाली लोगों का मार्गदर्शन मिलेगा। आप अपने कार्य को नया रूप देने के लिए ज्यादा रचनात्मक तरीके अपनाएंगे और सफलता भी मिलेगी। खर्चा के साथ-साथ आय में भी वृद्धि होने से आर्थिक व्यवस्था बेहतर बनी रहेगी। किसी भी समस्या को आपसी सहमति द्वारा हल करने की कोशिश करें। आज छोटी-छोटी समस्याएं बनी रहेंगी, जिनकी वजह से व्यवहार में कुछ चिड़चिड़ापन रह सकता है। लेनदेन करते समय लापरवाही ना करें, वरना कोई गलती हो सकती है। व्यावसायिक कार्यप्रणाली में सुधार आएगा। आय की स्थिति बेहतर होगी। कर्मचारियों तथा सहयोगियों का भी उचित योगदान कार्यक्षेत्र की व्यवस्था को बेहतरीन बनाकर रखेगा। नौकरी में किसी प्रोजेक्ट को लेकर कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। पति-पत्नी आपसी संबंधों को बेहतर बनाने के लिए कुछ समय एक साथ जरूर व्यतीत करें। घर का वातावरण उचित और व्यवस्थित बना रहेगा। अत्यधिक गरिष्ठ और मसालेदार खानपान से परहेज रखें। एसिडिटी और जलन की समस्या बढ़ने से परेशानी रहेगी।

तुला:
आपकी मेहनत व प्रयास के सार्थक परिणाम सामने आएंगे। कुछ नया शुरू करने के लिए समय बहुत ही अनुकूल है। रुकी हुई पेमेंट मिल जाने से वित्तीय स्थिति में भी सुधार आएगा। विवाह योग्य लोगों की कोई अच्छे रिश्ते संबंधित बातचीत शुरू हो सकती है। भावुकता में आकर आप अपना नुकसान कर सकते हैं। इसलिए दिल की अपेक्षा दिमाग से निर्णय लें। बच्चों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखें, उनके द्वारा किसी प्रकार का नुकसान हो सकता है। आज किसी को उधार ना ही दें तो अच्छा है क्योंकि वापसी संभव नहीं है। व्यवसाय संबंधी गतिविधियों में धन संबंधी लेनदेन करते समय बहुत अधिक सावधानी रखें, क्योंकि धोखा होने की संभावना लग रही है। नया काम शुरू करने वाले हैं तो अभी समय अनुकूल नहीं है। नौकरी पेशा व्यक्तियों के लिए ऑफिशियल ट्रैवलिंग संबंधी ऑर्डर आ सकता है। आपकी किसी उपलब्धि से घर परिवार में खुशी भरा माहौल रहेगा। घर के लोग आपकी भावनाओं की कद्र करेंगे। स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु घर के किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर कुछ चिंता रह सकती है।

ये भी पढ़ें:   शुभ प्रभात: जानिए, क्या कहते हैं आज़ आपके भाग्य के सितारे

 

वृश्चिक:
परिवार और फाइनेंस से संबंधित लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय सकारात्मक रहेंगे। पिछले कुछ समय से चल रही किसी समस्या का भी निदान होगा। कोई शुभ सूचना मिलने से घर में उत्सव भरा माहौल रहेगा। दिन के बीच में ग्रह स्थिति प्रतिकूल हो सकती है। नकारात्मक परिस्थितियों में अपना मनोबल गिरने ना दें। इस समय कोई भविष्य संबंधी योजना निष्फल हो सकती है। तनाव लेने की बजाय पुनः प्रयास करें। किसी कार्य की उचित जानकारी ना होने की वजह से कोई बड़ा आर्डर आपके हाथ से निकल सकता है। कुछ लोग आपको भ्रमित करने का प्रयास करेंगे। दूसरों की बातों में ना आकर अपने निर्णय को ही सर्वोपरि रखें। ऑफिस में भी अपने अधिकारों का प्रयोग करें। पति-पत्नी आपसी सहयोग से घर में उचित व्यवस्था बनाकर रखेंगे। लव पार्टनर के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जरूर जाएं। मौसम तथा स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही रखने से घुटनों तथा जोड़ों के दर्द की समस्या बढ़ सकती है। इससे राहत पाने के लिए अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित करें तथा व्यायाम पर भी ध्यान दें।

 

धनु:
कुछ समय से चल रही किसी समस्या का समाधान मिलेगा तथा मानसिक शांति का अनुभव करेंगे। परिवार के साथ शॉपिंग में भी उचित समय व्यतीत होगा। कोई मांगलिक आयोजन की भी योजना बनेगी। आय और व्यय में समन्वय बना रहेगा। नजदीकी संबंधियों के साथ प्रेम माधुर्य बनाकर रखें। प्रॉपर्टी से संबंधित मामलों में वाद-विवाद की स्थिति भी बन सकती है। जोखिम पूर्ण कार्यों से दूर रहें, चोट लगने की स्थिति बन रही है। बढ़ते खर्च परेशान करेंगे। व्यावसायिक गतिविधियों में सुधार आएगा। आपका काम करने का जुनून आपको सफलता भी प्रदान करेगा। शेयर्स और तेजी-मंदी जैसे कार्यों में रुचि ना लें, इस समय नुकसान होने की आशंका बन रही है। ऑफिशियल गतिविधियां मन मुताबिक तरह से चलती रहेंगी। परिवार जनों के उचित सामंजस्य से घर में शांति पूर्ण माहौल रहेगा। प्रेम संबंधों में एक दूसरे की भावनाओं का ध्यान रखना जरूरी है। असंतुलित खानपान की वजह से एसिडिटी, गैस आदि जैसी समस्या बनी रहेगी। व्यवस्थित दिनचर्या रखें तथा उचित इलाज लें।

ये भी पढ़ें:   शुभ प्रभात: जानिए, क्या कहते हैं आज़ आपके भाग्य के सितारे

 

मकर:
ग्रह गोचर सकारात्मक बना हुआ है। रुके हुए कार्यों में गति आएगी। साथ ही प्रतिष्ठित लोगों से मुलाकात से लाभ और मान-सम्मान की प्राप्ति होगी, जिससे आपकी कार्य क्षमता में भी निखार आएगा। किसी समारोह आदि में जाने का निमंत्रण मिल सकता है। कोई राजकीय या कोर्ट के संबंधी कोई मामला चल रहा है तो आज सावधान रहने की जरूरत है। इनसे संबंधित किसी बात को लेकर तनाव उत्पन्न हो सकता है। अपने शुभचिंतकों की सलाह पर अमल करें। अपने व्यवसाय के संपर्कों को और अधिक मजबूत करें तथा मार्केटिंग आदि में ज्यादा ध्यान दें। नौकरी में पदोन्नति अथवा वेतन वृद्धि की भी संभावना है। इसलिए अपने कार्यों के प्रति समर्पित रहें। घर के बड़े बुजुर्ग आपके पथ प्रदर्शक के रूप में सहायक सिद्ध होंगे।
पारिवारिक सहयोग व सुख शांति पूर्ण वातावरण रहेगा, लेकिन एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर परेशानी का कारण बन सकते हैं इसलिए सावधान रहें। अत्यधिक कार्यभार की वजह से सिर दर्द व तनाव जैसी दिक्कत महसूस कर सकते हैं। मेडिटेशन, योगा पर अधिक ध्यान दें।

 

कुंभ:
आज किसी मित्र की मदद से आपकी कोई विशेष समस्या हल होने वाली है। जीवन स्तर को सुधारने का प्रयास काफी हद तक सफल रहेगा। आप सकारात्मक और आशावादी महसूस करेंगे। अपने रचनात्मक और रुचि संबंधी कार्यों में भी सुखद समय व्यतीत होगा। दूसरों के मामले में ज्यादा हस्तक्षेप करने से दूर रहें। इसकी वजह से आपकी मान-हानि भी संभव है। इस समय किसी भी नए कार्य की शुरुआत ना करें। किसी नजदीकी संबंधी के व्यक्तिगत जीवन में परेशानियां आने से आपको चिंता भी रह सकती है। व्यावसायिक कार्य भार बढ़ेगा। हालांकि आप व्यवस्थित कर लेंगे। कोई रुकी हुई पेमेंट आने से काफी राहत मिलेगी। इस समय कोई भी नई कार्यवाही करना उचित नहीं है। नौकरी पेशा लोगों को उच्चाधिकारियों का सहयोग बना रहेगा। परिवार में खुशनुमा और सुखद माहौल रहेगा। प्रेम प्रसंगों के मामले में भाग्य साथ नहीं देगा। व्यवस्थित दिनचर्या रखें। गलत खानपान की वजह से पेट खराब रह सकता है। कब्ज और एसिडिटी की समस्या परेशान करेगी।

 

मीन:
ग्रह गोचर उचित बना हुआ है। अपने काम सोच-समझकर तथा शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने से अवश्य कामयाबी मिलेगी। सकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों से मेलजोल रखना आपका आत्मविश्वास और मनोबल बढ़ेगा। गलतफहमी की वजह से कुछ वाद-विवाद की स्थिति बनेगी। अपनी वाणी पर काबू रखें। मनोरंजन संबंधी कार्यों में अधिक खर्चा होने के कारण बजट बिगड़ सकता है, इसलिए अपनी इच्छाओं पर कुछ कंट्रोल रखना आवश्यक है। व्यवसाय में स्टाफ से संबंधित चल रही समस्याओं का निवारण होगा तथा गतिविधियां आगे बढ़ेंगी। व्यापार में कोई नया एग्रीमेंट हो सकता है परंतु उसकी शर्तों पर सावधानीपूर्वक अध्ययन अवश्य करें। नौकरी के लिए प्रयासरत युवा वर्ग के लिए कुछ आशाएं बन रही हैं। पारिवारिक छोटी-मोटी बातों को नजरअंदाज करें। इससे संबंध बेहतरीन रहेंगे। लव पार्टनर को कोई उपहार अवश्य दें। वर्तमान नकारात्मक वातावरण की वजह से लापरवाही करना उचित नहीं है। थोड़ी सी सावधानी आपको स्वस्थ रखेगी।

Parvatanchal

error: कॉपी नहीं शेयर कीजिए!