आफत: पूर्णागिरि सड़क पर गुज़रने वाले वाहनों के लिए खतरा बने जंगली हाथी

आफत: पूर्णागिरि सड़क पर गुज़रने वाले वाहनों के लिए खतरा बने जंगली हाथी
Spread the love

 

चम्पावत। पूर्णागिरि सड़क पर आवाजाही करने वाले वाहनों के लिए हाथी खतरा बन रहे हैं। हाथियों का झुंड आए दिन स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं पर हमला कर रहे हैं। पुलिस ने वाहन चालकों से सावधानी बरतने की अपील की है। इन दिनों पूर्णागिरि सड़क से लगे गैड़ाखाली, उचौलीगोठ, बूम, ठुलीगाड़ आदि जगहों में हाथियों का झुंड घूम रहा है। हाथियों का झुंड अक्सर शाम के समय मुख्य सड़क क्रास करते हुए इधर-उधर विचरण कर रहे हैं। ठुलीगाड़ चौकी प्रभारी हरीश प्रसाद ने बताया कि स्थानीय ग्रामीण शाम के समय दो पहिया और चार पहिया वाहनों से सफर कर रहे हैं। वहीं देवी दर्शन को पहुंच रहे श्रद्धालुओं का आवागमन भी इसी मार्ग से होता है। बताया कि सड़क पार करने के दौरान कई बार हाथी हमलावर हो रहे हैं। उन्होंने ग्रामीणों और श्रद्धालुओं से जरुरी होने पर ही शाम के समय पूर्णागिरि सड़क में आवागमन करने की अपील की है।

Parvatanchal

error: कॉपी नहीं शेयर कीजिए!