आयोजन: भारत संकल्प यात्रा का जनपद में 23 से होगा शुभारंभ

आयोजन: भारत संकल्प यात्रा का जनपद में 23 से होगा शुभारंभ
Spread the love

पिथौरागढ़। भारत सरकार की प्रमुख जनलाभार्थी योजनाओं के संतृप्तिकरण हेतु लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध रूप से पहुंच सुनिश्चित करने के लिए तथा विभिन्न आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से सक्रिय जन भागीदारी के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने के लिए राष्ट्रीयव्यापी अभियान के रूप में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन 15 नवंबर 2023, से 26 जनवरी 2023 तक आयोजन किया जा रहा है।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में एक बैठक विकास भवन सभागार में आईआरपीएस सचिव एएसआरबी/केंद्रीय नोडल अधिकारी जल शक्ति अभियान कैच दा रैन एवम तकनीकी अधिकारी जल शक्ति अभियान कैच द रैन गरिमा श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक में डीडीओ रमा गोस्वामी ने श्रीमती श्रीवास्तव को उक्त अभियान से सम्बन्धित विस्तारपूर्वक जानकारी पीपीटी के माध्यम से दी गई व अवगत कराया कि उक्त अभियान के क्रियान्वयन्न एवम संचालन हेतु जनपद स्तर एवम ग्राम पंचायत स्तर पर समितियों का गठन किया गया है।

जनपद पिथौरागढ़ में यह अभियान 23 नवंबर से प्रारंभ होगा व जनपद स्तरीय समिति में जिलाधिकारी अध्यक्ष, सम्बन्धित विभागों के अधिकारी सदस्य एवम भारत सरकार द्वारा नामित 02 अधिकारी सदस्य होंगे व उक्त गठित जनपदस्तरीय अधिकारियो की बैठक साप्ताहिक रूप से आहूत की जायेगी।

जनपदस्तर पर यह अभियान के ग्रामीण क्षेत्रों में संचालन एवम क्रियान्वयन हेतु मुख्य विकास अधिकारी नोडल अधिकारी होंगे, जनपदस्तर पर उक्त अभियान के शहरी क्षेत्रों में संचालन एवम क्रियान्वयन हेतु नगर आयुक्त/ अधिसासी अधिकारी नोडल अधिकारी होंगे। उक्त अभियान हेतु ग्राम पंचायत स्तरीय समिति में ग्राम पंचायत अध्यक्ष/प्रधान अध्यक्ष, सम्बन्धित विभागों के ग्राम पंचायत स्तरीय कार्मिक सदस्य होंगे।
बैठक में तय हुआ कि ग्राम पंचायत /नगर निकाय /स्थानीय निकाय स्तर पर गठित समितियां द्वारा प्रत्येक सदस्य को भिन्न भिन्न कार्यों यथा प्रचार प्रसार, बैठकों का समन्वय, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की व्यवस्था, जन भागीदारी स्वच्छता अभियान, स्कूल कॉलेज अभियान आदि, मेरी कहानी मेरी जुबानी, लाभार्थी कैंप आईईसी वेन सूचना शिक्षा संचार हेतु रूट चार्ट, रोस्टर लॉजिस्टिक्स एवं स्थान चयन आदि, हेतु नोडल अधिकारी नामित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त मोबाइल द्वारा अभियान से संबंधित सूचनाओं फोटो वीडियो को आईटी पोर्टल पर मोबाइल रिस्पांस प्लेटफार्म के माध्यम से अपलोड किया जाएगा अभियान से संबंधित वेब पोर्टल, मोबाइल एप्लीकेशन ट्रेनिंग एवं तकनीकी सहयोग हेतु जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एनआईसी नोडल अधिकारी होंगे।
बैठक में अवगत कराया कि ग्राम पंचायत नगर निकाय स्थानीय निकाय स्तर पर आईईसी वैन का स्वागत, माननीय प्रधानमंत्री जी का रिकॉर्ड भाषण, विकसित भारत की संकल्प वीडियो, चलचित्र, मेरी कहानी मेरी जुबानी, सतत कृषि गतिविधियों का सत्र आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों /युवक एवं महिला मंगल दल/ सांस्कृतिक दल/ स्कूली छात्रों/ स्थानी कलाकारों द्वारा धरती कहे पुकार के स्वच्छता सॉन्ग आदि।

बैठक में श्रीमती श्रीवास्तव ने उपस्थित खंड विकास अधिकारियो को निर्देश दिए इस कार्यक्रम के माध्यम से जनपद में भारत सरकार की प्रमुख लाभार्थी परक योजनाओ जैसे आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना ग्रामीण अथवा शहरी, पीएम उज्जवला योजना, हर घर जल,जेजेएम पीएम विश्वकर्मा योजना, किसान सम्मान निधि,पोषण मिशन इत्यादि का प्रचार प्रसार व योजनाओ के संतृप्तिकरण हेतु लाभार्थियों तक समयबद्ध रूप से पहुंच सुनिश्चित करने के लिए तथा विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से ग्रामीण एवम नगरीय क्षेत्रों में जागरूकता बढ़ाए जाने हेतु जनपद की विभिन्न ग्राम पंचायतो व नगर निकायों में प्रचार वाहन व बहुउद्देशीय शिविर के माध्यम से कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है।

इस हेतु समस्त खंड विकास अधिकारियो को ब्लॉक स्तरीय नोडल अधिकारी व सहायक कृषि अधिकारी को संबंधित विकासखंड का ब्लॉक स्तरीय सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है इसी प्रकार शहरी क्षेत्र हेतु अधिसाशी अधिकारी नगरपालिका पिथौरागढ़ को सम्बन्धित नगर निकाय हेतु नोडल अधिकारी बनाया गया है व समस्त नोडल अधिकारी व सहायक नोडल अधिकारियो को कार्यक्रम का ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र में अभिलेखीय फोटोग्राफी आदि भी करवाने के निर्देश दिए गए।
बैठक में सीडीओ वरुण चौधरी, डीडीओ रमा गोस्वामी, सीएमओ डॉ एच एस ह्यांकी, सीईओ अशोक जुकरिया, मुख्य कृषि अधिकारी रितु टम्टा समेत समस्त खंड विकास अधिकारी आदि उपस्थित थे। बैठक का संचालन डीडीओ रमा गोस्वामी द्वारा किया गया।

Parvatanchal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *