हादसा: सड़क पर खड़े टैंकर से भिड़ा बेकाबू ट्रक, चालक की मौत, हेल्पर गंभीर
देहरादून। सोमवार अलसुबह देवप्रयाग सड़क हादसे में वाहन चालक की मौत हो गई जबकि वाहन का हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल को नजदीकी अस्पताल में उपचार के भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, सुबह करीब चार बजे एक वाहन गाजियाबाद से सीमेंट लेकर श्रीनगर गढ़वाल जा रहा था। जोकि चौकी बछेलीखाल के समीप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े टैंकर से टकरा गया। जिसके बाद टैंकर सड़क के नीचे गहरी खाई में जा गिरा और सीमेंट लेकर जा रहा वाहन सड़क पर ही पलट गया। इससे वाहन चालक और हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां डाक्टरों ने चालक को मृत घोषित कर दिया, जबकि हेल्पर की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। मृतक का नाम फिरदौस पुत्र खलील अहमद निवासी सोनभद्र उत्तर प्रदेश बताया जा रहा है।