प्रतिक्रिया: प्रधानमंत्री की उत्तराखंड दौड़ के पीछे चुनावी हार की घबराहट, कांग्रेस का सियासी हमला

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भावी केदारपुरी दौरे को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गयी है। विपक्षी दल कांग्रेस के नेताओं द्वारा इसे प्रधानमंत्री मोदी का चुनावी दौरा बताया जा रहा है। कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि यह प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा की घबराहट को ही दर्शाता है कि अब वह बार-बार उत्ताखंड की दौड़ लगाने पर मजबूर हैं। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि विपक्षी गठबंधन इंडिया से भाजपा अपनी हार की संभावनाओं से घबराई हुई है। उनके पास अब राम और बाबा केदार के शरणागत होने के अलावा कोई रास्ता ही नहीं बचा है। कांग्रेसियों का कहना है कि प्रदेश की जनता अब मोदी की बातों में नहीं आने वाली। आने वाला चुनाव कांग्रेस का होगा।