कामयाबी: लावारिस शव की शिनाख्त कर हत्यारे तक पहुंची पुलिस, दोस्त ही निकला हत्यारा

कामयाबी: लावारिस शव की शिनाख्त कर हत्यारे तक पहुंची पुलिस, दोस्त ही निकला हत्यारा
Spread the love

 मामूली विवाद पर पत्थर से सिर कुचल की थी हत्या

हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर थाना क्षेत्रान्तर्गत आर्य नगर चौक के पास 11 सितंबर को एक अज्ञात पुरूष का शव बरामद हुआ था। जांच के दौरान शव की पहचान जयदेव निवासी बंगाल के रूप में हुई जो काफी समय से ज्वालापुर क्षेत्र में रहकर मजदूरी का कार्य कर रहा था।

एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान बताया कि राजेश खंडूजा पुत्र आरडी खंडूजा निवासी आर्य नगर चौक ज्वालापुर की लिखित शिकायत पर कोतवाली ज्वालापुर मुकदमा दर्ज किया गया था। मुकदमे में हत्या की संभावना को परखते हुए रेल चौकी प्रभारी विकास रावत के नेतृत्व में गठित टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज जांची गई और संदिग्ध व्यक्तियों से लगातार पूछताछ की गई। संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी मिलने पर पुलिस ने एक व्यक्ति को रेलवे स्टेशन ज्वालापुर से दबोच लिया।

पूछताछ के दौरान आरोपी मोहन पुत्र शिवजी, बैठा निवासी भवानीपुर थाना संग्रामपुर मोतिहारी जिला बिहार ने बताया कि वह मृतक के साथ काफी वर्षों से मजदूरी कर रहा था। साथ में नशा करने के दौरान किसी बात को लेकर विवाद होने पर उसने भारी पत्थर से सिर कुचलकर साथी की हत्या कर दी। वह गिरफ्तारी के डर से जिले से बाहर भागने की फिराक में था।

ये रहे पुलिस टीम में शामिल-

1- S.S.I. संतोष सेमवाल

2- S.I. विकास रावत (चौकी प्रभारी रेल)

3- S.I. वजिन्द्र नेगी

4- S.I. गिरीश चंद

5- C रणवीर सिंह

6- C अजय पंवार

7- C संदीप कुमार

8- C अमित गॉड

9- C हसलवीर रावत

10- C गणेश तोमर

Parvatanchal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *