शाबाश: अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा ने किया प्रतिभावान खिलाड़ियों को सम्मानित, राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीते मेडल

शाबाश: अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा ने किया प्रतिभावान खिलाड़ियों को सम्मानित, राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीते मेडल
Spread the love

 

सत्येंद्र सिंह चौहान
ऋषिकेश। बुधवार को अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के देहरादून रोड स्तिथ कार्यालय में महासभा के संस्थापक अध्यक्ष डॉ राजे नेगी ने राजस्थान से लौटे ऋषिकेश ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभावान विजेता खिलाड़ियों को फूलमाला एवं अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया।भारतीय जूनियर फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान एवं कोच अभिषेक सिंह रांगड़ ने बताया कि राजस्थान के सेक्टर 9 प्रतापनगर में यूथ गेम्स डेवलपमेंट फैडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 8 वीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में श्यामपुर क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ी शौर्य मोहन पैन्यूली एवं आदित्य नेगी ने टेबल टेनिस में स्वर्ण पदक, अक्षित सेमवाल एवं रुद्र सेमवाल ने टेबल टेनिस में रजत पदक अर्जित किया। इसके साथ ही ताईक्वांडो प्रतियोगिता में अंश रमोला ने स्वर्ण पदक अर्जित कर तीर्थनगरी का नाम रोशन किया। इस अवसर पर कोच अभिषेक सिंह रांगड़ ने बताया कि वाई जी डी एफ आई से अब उत्तराखंड में भी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित किये जाने की संस्तुति मिल गयी है, जिसके द्वारा अब ऋषिकेश में भी सभी प्रकार की राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन आसानी से किया जा सकेगा। इस मौके पर योगाचार्य आराधना रांगड़,नरेंद्र मोहन पैन्यूली,आनंद नेगी, रितिका पैन्यूली, मनोज नेगी व रितिका भंडारी आदि उपस्थित थे।

Parvatanchal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *