बड़ी खबर: उत्तराखंड पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, चौहरे हत्याकांड के आरोपी अखलाक व शाहरुख गिरफ्तार

बड़ी खबर: उत्तराखंड पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, चौहरे हत्याकांड के आरोपी अखलाक व शाहरुख गिरफ्तार
Spread the love

 

देवबंद से पकड़े गए 50-50 हजार के इनामी आरोपी, पूरे दो साल बाद दबोचा एसटीएफ ने

देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) को हरिद्वार जिले के लक्सर में हुए चौहरे हत्याकांड में शामिल 50-50 हजार के इनामी आरोपी बाप-बेटे को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है। दोनों आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे थे, जिनकी तलाश में पुलिस काफी दिनों इधर-उधर हाथ पैर मार नहीं थी, लेकिन दोनों ही पुलिस के हाथ नहीं आ रहे थे। हालांकि, जैसे ही उत्तराखंड एसटीएफ को आरोपियों के बारे में सुराग लगा, तो एसटीएफ ने दोनों को यूपी के सहारनपुर जिले के देवबंद से गिरफ्तार कर लिया।उत्तराखंड एसटीएफ ने बताया कि आरोपियों की पिछले दो सालों से हरिद्वार पुलिस तलाश कर रही थी, लेकिन दोनों इतने शातिर थे कि वो हर बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाते थे। हालांकि इस बार उनकी चालाकी काम नहीं आई और उत्तराखंड एसटीएफ ने दोनों आरोपियों को सहारनपुर जिले के देवबंद से गिरफ्तार कर लिया।
उत्तराखंड एसटीएफ ने बताया कि पुलिस ने इन दिनों फरार इनामी बदमाशों की धरपकड़ के लिए अभियान चला रखा है। उसी के तहत इन दोनों आरोपियों पर भी नजर रखी जा रही थी। उत्तराखंड एसटीएफ के मुताबिक 6 मई 2021 को हरिद्वार जिले में लक्सर थाना क्षेत्र के खेड़ी खुर्द गांव में चौहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया था, जिसमें अख़लाक और शाहरुख़ का नाम भी शामिल था। दोनों तभी से फरार चल रहे थे।
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि बाप-बेटे अख़लाक और शाहरुख़ ने अपने साथियों के साथ मिलकर खेड़ी खुर्द गांव में 4 लोगों (जहीर हसन, मोहमद कैफ, सहजन आलम और हुसैन अहमद) की निर्मम हत्या की थी। इस मामले में अन्य आरोपियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन बाप-बेटे अख़लाक और शाहरुख़ तभी से फरार चल रहे थे, जो अब पुलिस के हाथ आए हैं। इस मामले में अभीतक 14 आरोपी जेल की हवा खा रहे हैं। एसटीएफ की टीम द्वारा पहले भी इनामी आरोपी तालिब और याद हुसैन को गिरफ्तार किया गया था, जो इस समय जिला कारागार हरिद्वार में बंद हैं।

Parvatanchal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *