ब्रेकिंग न्यूज: खाई में गिरी कार, पांच लोगों के मारे जाने की खबर

देहरादून। टिहरी जिले से सड़क हादसे की एक बड़ी खबर आई है। जानकारी मिली है कि शुक्रवार शाम भिलंगना ब्लाक के सेंदुल-किरेथ-पटुड मोटर मार्ग पर कोठियाडा के पास एक कार सड़क से नीचे गहरी खाई में गिर गई। कार में चार महिला व एक पुरुष सवार थे। बताया जा रहा है कि सभी कार सवारों की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम व 108 राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुुंची और सभी को खाई से बाहर निकाला।आपदा प्रबंधन विभाग ने इस घटना की पुष्टि की है। विभाग के अनुसार इस हादसे में कार सवार पांचों लोगों की मौत हो गयी है। शवों को रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकालने के बाद मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेजा जा रहा है। इस मामले में अभी विस्तृत जानकारी का इंतजार है।