मिसाल: स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने गये डीएम डाॅ सौरभ गहरवार ने रविवार को किये 100 प्रेग्नेंसी अल्ट्रासाउंड

अब तक कर चुके हैं 450 जरूरतमंदों के अल्ट्रासाउंड
टिहरी(गढ़वाल)। जिलाधिकारी डाॅ. सौरभ गहरवार द्वारा आज जनपद क्षेत्रांतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेने के साथ ही मरीजों से बातचीत कर उनका हाल-चाल जाना। जिलाधिकारी डा. गहरवार द्वारा इस मौके पर स्वास्थ्य केंद्र में 100 प्रेग्नेंसी अल्ट्रासाउंड किए गए।
इससे पूर्व भी जिलाधिकारी डाॅ. सौरभ गहरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर में राजकीय अवकाश के दिनों में लगभग 450 अल्ट्रासाउंड कर चुके हैं, जिनमें 27 नंवबर, 2022 को 82, 04 दिसंबर, 2022 को 80, 22 जनवरी, 2023 को 87, 12 मार्च, 2023 को 49, 02 अप्रैल, 2023 को 43 तथा 23 अप्रैल, 2023 को 109 अल्ट्रासाउंड शामिल हैं।
इस दौरान सीएमओ डाॅ. मनु जैन, सीएमएस जिला चिकित्सालय बौराड़ी डॉ. अमित रॉय सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।