सिनेमा: गढ़वाल महासभा के कार्यालय में ‘कलरव’ फिल्म के पोस्टर का हुआ लोकार्पण, उत्तराखंड में हुई है फिल्म की अधिकांश शूटिंग

सिनेमा: गढ़वाल महासभा के कार्यालय में ‘कलरव’ फिल्म के पोस्टर का हुआ लोकार्पण, उत्तराखंड में हुई है फिल्म की अधिकांश शूटिंग
Spread the love

 

सत्येंद्र सिंह चौहान
ऋषिकेश। माया प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म कलरव के पोस्टर का आज अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के दून रोड स्थित कार्यालय में लोकार्पण किया गया। गौरतलब है कि अब तक 11 इंटरनेशनल अवार्ड जीत चुकी फिल्म ‘कलरव’ पूरे भारत के साथ ही ऋषिकेश के रामा पैलेस सिनेमा हॉल में दोपहर 1:45 बजे के शो में प्रदर्शित की जाएगी। फिल्म के निर्माता राकेश धामी और लेखक व निर्देशक जगदीश भारती हैं। फिल्म की अभिनेत्री अंबिका आर्य ऋषिकेश की रहने वाली है। यह उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म है, फिल्म के मुख्य अभिनेता नितिन शर्मा एवं आंचलिक फिल्म के सुपरस्टार राजेश मालगुडी की यह पहली बड़ी हिंदी फिल्म है। फ़िल्म की पूरी शूटिंग उत्तराखंड की सुंदर वादियों में उत्तरकाशी के हर्षिल, टिहरी जनपद के डोबराचांटी टिहरी डेम,देहरादून, ऋषिकेश एवं हरिद्वार में शूट की गई है फिल्म में मुख्य विषय उत्तराखंड में होने वाला महाकुंभ मेला एवं वर्तमान में चल रहा कोविड-19 को लेकर है। अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के अध्यक्ष डॉ राजे सिंह नेगी ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अबतक ग्यारह से अधिक इंटरनेशनल अवार्ड जीत चुकी फिल्म ‘कलरव’ के निर्माता से लेकर अधिकतर कलाकार उत्तराखंड से हैं। यह हमारे लिए बड़े गौरव की बात है। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में फिल्म देखने आने की अपील भी की है।

Parvatanchal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *