स्मरण: यूकेडी ने पुण्यतिथि पर धर्मेद्र कठैत को किया याद

देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल के युवा नेता व पूर्व केंद्रीय संगठन मंत्री स्व. धर्मेन्द्र कठैत की प्रथम पुण्यतिथि पर याद किया गया। स्व धर्मेन्द्र कठैत पिछले वर्ष कोरोना के कारण इस दुनिया से विदा हो गये थे। दल के प्रति उनकी लगन व निष्ठा को हमेशा याद किया जायेगा। दल के प्रत्येक कार्यक्रमों, चाहे कोई जुलूस हो या प्रदर्शन चाहे पार्टी के बड़े कार्यक्रम हों, स्व धर्मेन्द्र कठैत उन सभी को सफल बनाने के लिए अपना शत प्रतिशत योगदान देते थे, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है। इस अवसर पर डॉ शक्ति शैल कपरुवाण, सुनील ध्यानी, लताफत हुसैन, रामपाल, राजेंद्र बिष्ट आदि उपस्थित रहे।