


देहरादून से शगुफ्ता
सीबीआई द्वारा स्टिंग प्रकरण में पूर्व सीएम हरीश रावत पर FIR दर्ज किए जाने के विरोध में आज यहां कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री मोदी का पुतला फूंककर अपने गुस्से का इजहार किया। एस्लेहाॅल चौक पर पहुंच कर सैंकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार पर सीबीआई के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार के खिलाफ जो भी आवाज उठेगी, मोदी सरकार उसका उत्पीड़न करेगी। प्रीतम सिंह ने कहा कि ‘न्यायालय में जब मुकदमा जाएगा तो फैसला, हरीश रावत के पक्ष में जायेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ हरीश रावत के साथ खड़ी है। प्रीतम सिंह ने कहा कि नैतिकता के आधार पर हरक सिंह रावत को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।